१ उसूलों पे जहाँ आँच आये टकराना जरुरी है !
जो जिन्दा हों तो फिर जिन्दा नज़र आना ज़रूरी है !!
२ खुली छतो के दिए कब के बुझ गए होते !
कोई तो है जो हवाओं के पैर कतरता है !!
३ मुझे गम है तो बस इतना ही गम है !
की तेरी दुनिया मेरे ख्वाबो से कम है !!
No comments:
Post a Comment